Site icon Pratap Today News

शिवसेना के प्रदेश सचिव हर्ष सिंह भदौरिया ने शिवसेना का दामन छोड़ करणी सेना का दामन थामा

शिवसेना के कार्यकर्ताओं का भरोसा पार्टी पर से धीरे-धीरे उठ रहा है

उत्तर प्रदेश (लखनऊ) शिवसेना के प्रदेश सचिव श्री हर्ष सिंह पिछले कुछ दिनों से शिवसेना की नीति से सन्तुष्ट नहीं थे उन्होंने युवा शक्ति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गौरव चौहान व प्रदेश मंत्री श्री सचिन सिंह मुक्तावत से बात कर करणी सेना के विषय व नीतियों को जाना कि करणी सेना ही एक ऐसा संगठन हैं जो बेसहारा लोगों, महिलाओं के सम्मान व देश के किसान व देश के जवानों के लिए संघर्ष के साथ साथ देश हित में काम करने वाला एक मात्र संगठन करणी सेना है इसी के चलते श्री हर्ष सिंह ने शिव सेना छोड़कर करणी सेना का दामन थामा। हर्ष सिंह जी का कहना है की वे करणी सेना के राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू जी से अत्याधिक प्रभावित है, और करणी सेना की तरह समाज हित में कार्य करना चाहते हैं । प्रदेश संगठन महामंत्री श्री मती स्वेता राज जी व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा शक्ति श्री गौरव चौहान ने श्री सिंह को उचित सम्मान दे उन्होंने करणी सेना में बतौर प्रदेश मंत्री नियुक्त किया।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन

Exit mobile version