Site icon Pratap Today News

मरी गाय के अवशेषों को कुत्तों ने खिंचा क्षेत्र में फैली दुर्गंध निगम की कार्यशैली पर उठी उंगलियाँ

गाय की दुर्गंध से और नगर निगम की लापरवाही से यूपी के मुख्यमंत्री के गऊ माता के लिए किए हुए बाद फेल होते नजर आ रहे हैं

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के कायमपुर मोड़ के निकट शिवालिक गँगा अपरमेन्ट के सामने नाले खुले होने की वजह से नाले में एक गाय गिरकर म्रत हो गई और म्रत गाय के अवशेषो को कुत्ते खिंच कर ले जा रहे थे। जिसकी वजह से शिवालिक गँगा अपार्टमेंट के लोग बहुत परेशान हुये। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि कई दिन पहले शिवालिक अपार्टमेंट के सामने खुले नाले होने की वजह से एक गाय ने नाले में गिरकर दम तोड़ दिया। वही 16 सितंबर को स्थानीय निवासियों ने 112 कंट्रोल रूम को सुचना दी की क्षेत्र में भयंकर दुर्गन्ध आ रही है। मौके पर पुलिस ने पहुँचकर देखा तो पता चला की नाले में गाय का शव आवारा कुत्तों ने क्षत विक्षत कर दिया था , जिसकी वजह से क्षेत्र में दुर्गन्ध फैल रही थी। और नगर निगम की टीम को बुलाकर उस म्रत गाय के ऊपर मिटटी डलवा दी जिससे क्षेत्र में दुर्गन्ध न फैले मगर 18 सितम्बर को एक बार फिर क्षेत्र में भयंकर दुर्गन्ध फैली तो स्थानीय लोगों ने वहाँ के पार्षद विजय तौमर को बुलाकर समस्या से निजात पाने की गुहार लगाई , और कहा निगम केवल अपने कार्य को टालती रहती है। और किसी भी तरह से कार्य को पूर्ण नही करती है। वही स्थानीय पार्षद विजय तौमर ने कहा कि निगम अपनी मनमानी पर उतारू है। और क्वार्सी कायमपुर मोड़ के खुले नालों को जल्द से जल्द पाटा जाये। जिससे किसी और गाय को मौत के मुँह जाने से बचाया जा सके। और आज हम सभी लोगों ने नगर निगम के कन्ट्रोल रूम को फोन के माध्यम से अवगत कराया है। कि इस म्रत गाय को शहर से कही दूर ले जाकर दफन किया जाये। जिससे क्षेत्र में फैल रही दुर्गन्ध से लोगों को निजात मिल सकें।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version