Site icon Pratap Today News

कल सुंदर ज्वेलर्स के यहां हुई लूट के चलते (अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति) के पदाधिकारियों ने आवश्यक बैठक इंदिरा मार्केट स्थित कार्यालय पर की

अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति” के पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक बैठक इंदिरा मार्केट स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने महानगर में व्यापारियों के साथ आए दिन होने वाली लूटपाट की घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया। मुख्य संयोजक अनिल सैन्चुरी ने कहा कि कल खैर रोड स्थित सुंदर ज्वेलर्स के यहां जिस प्रकार बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया उससे यह प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस प्रशासन का खौफ बिल्कुल नहीं रह गया है। बदमाश निरंकुश हो रहे हैं। चाहे जब चाहे जैसी वारदात करके खुले आम पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हैं। हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को जनता की सुरक्षा की जगह चौराहों पर दुपहिया वाहनों के फोटो खींचकर चालान करने का काम सौंप दिया गया है तथा जनता की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। मनीष वूल ने कहा कि “अलीगढ व्यापारी संघर्ष समिति” पुलिस प्रशासन से माँग करती है कि लूटपाट की घटनाओं में शामिल बदमाशों को जेल भेजा जाए तथा महानगर के व्यापारियों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे पुलिस प्रशासन के प्रति आम जनता व व्यापारियों का विश्वास कायम रह सके। मास्टर ओम प्रकाश ने कहा कि महानगर के अन्दर खस्ताहाल सड़कों व भीड़भाड़ के चलते दुपहिया वाहन बहुत धीमे चल पाते हैं अतः महानगर के अन्दरूनी चौराहों पर हेलमेट के चालान बन्द करके पुलिस कर्मियों को व्यापारियों व जनता की सुरक्षा करनी चाहिए। महानगर के बाहरी क्षेत्रों में हैलमेट की चैकिंग होनी चाहिए। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना का अतिशीघ्र पर्दाफ़ाश होना चाहिए तथा इस विषय में सोमवार को “अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति” का एक प्रतिनिधि मंडल आई. जी. श्री पीयूष मोर्डिया को एक ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की माँग करेगा।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version