Site icon Pratap Today News

दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी ने दिव्यांग के लिए जिले में स्पेशल कोर्ट बनाए जाने की सरकार से मांग की

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ – महानगर के दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग होना कोई अपराध नहीं है। यह प्रकृति की देन है। लेकिन कुछ लोगों की नजरों में दिव्यांगजन कीड़े मकोड़े की अहमियत रखते हैं इसीलिए वह दिव्यांग जनों पर अत्याचार और उन्हें अपमानित करने या धमकाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं इसीलिए ऐसे मामले में आरोपी को जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है। संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के अधिकार के प्रति संवेदनशील पहल की है। इसके मुताबिक अब दिव्यांगों को अपमानित करने,धमकी देने, पिटाई करने पर छह माह से पांच साल तक की सजा हो सकती है। राजपत्र में प्रकाशित दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 में इसे लेकर सख्त प्रावधान किए गए हैं। इसके लिए हर जिले में स्पेशल कोर्ट बनाए जाएंगे, जहां ऐसे मामलों का जल्द से जल्द निराकरण करने का प्रयास होगा। वहीं, हर राज्य सरकार को दिव्यांगों को जरूरत पड़ने पर मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से विशेष कोष की स्थापना करनी होगी। केंद्र सरकार ने देश के दिव्यांगों के अधिकारों में बढ़ोतरी करने का अहम निर्णय लिया। राजपत्र में प्रकाशित किए गए दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 में दिव्यांगों के अधिकारों व सामाजिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, इसमें सबसे अहम दिव्यांगों पर फब्तियां कसने या सार्वजनिक स्थानों पर अपमानित करने के उद्देश्य से धमकी देने को अपराध घोषित कर दिया गया है। साथ ही दिव्यांग को अपमानित करने के उद्देश्य से धक्का देना, मारपीट करना, जानबूझकर उसके साथ भोजन या पानी लेने से इनकार करने, दिव्यांग बच्चे व महिला के यौन शोषण, दिव्यांगों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले सहायक उपकरणों को नुकसान पहुंचाने पर सजा का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांग महिला की सहमति के बगैर एबार्शन करवाने को भी अपराध के दायरे में शामिल किया गया है। ऐसा करने पर 6 माह से लेकर पांच साल तक की कैद और जुर्माने की सजा हो सकती है। जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा है दिव्यांग जनों पर होने वाले अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी संस्था।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version