Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हेल्प एन जी ओ के सहयोग से गरीब सागर कुमार की आँख की सर्जरी हुई

अलीगढ़- हैंड्स फ़ॉर हेल्प एन जी ओ के संस्थापक में मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि हैंड्स फ़ॉर हेल्प एन जी ओ के सदस्यों व सभी सहयोगकर्ताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद आप सभी को आज सूचना देते हुए बड़ी खुशी हो रही है। कि सागर कुमार की आँख की सर्जरी दिनांक 05/09/2020 को हो गयी है। यह सर्जरी हैंड्स फ़ॉर हेल्प एन जी ओ ने ग़ांधी नेत्र चिकित्सालय अलीगढ़ में कराई गयी है। सर्जरी का खर्चा संस्था व ग़ांधी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से हुआ। इस पूरे कार्य में डॉ०अमित कुमार गुप्ता जी ने अपना पूरा योगदान दिया व सर्जरी में जो दवाओं का प्रयोग हुआ वो उन्होंने अपने खर्चे से किया। सागर कुमार के सफल सर्जरी के बाद को आंख से पट्टी

हटी और सागर कुमार की आँख की रोशनी पहले से काफी बेहतर है और फिलहाल सागर देख सकता है । और जल्द डिस्चार्ज हो गया है। सागर कुमार के चहरे पर खुशी देखकर संस्था के सभी सदस्यों को काफी खुशी प्राप्त हुई । हैंड्स फ़ॉर हेल्प एन जी ओ की टीम की एक और सफल उपलब्धि प्राप्त हुई ! उपस्थित सदस्य गण:- डॉ०एस.के.गौड़,श्री नरेश कुमार शर्मा,सुनील कुमार(संस्थाध्यक्ष),राहुल वशिष्ठ,विशाल भारती,हितेश छाबड़ा,विशाल वार्ष्णेय,व आप सभी का सहयोग रहा।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version