Site icon Pratap Today News

खट्टी-मीठी यादों के साथ धूमधाम से हुई दरोगा अरविंद सिवाल की विदाई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महानगर में गूलर रोड क्षेत्र के युवाओं द्वारा थाना देहलीगेट के दरोगा अरविंद सिवाल जी को श्रीराम परिवार का स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। कल थाना देहलीगेट के दरोगा अरविंद सिवाल जी का लोधा थाने में तबादला हो गया,दरोगा अरविंद सिवाल के कार्यकाल में क्षेत्र में अच्छा माहौल रहा । क्षेत्र में कई बार विवादों में उनका नाम आने पर चर्चाओं में रहे लेकिन उसके बाबजूद अपनी ड्यूटी से कभी कोई समझौता नहीं किया,क्षेत्र के लोगो के साथ अच्छा व्यवहार किया युवाओं की शिकायतों को हमेशा गम्भीरता से लेते हुए संतोषजनक कार्यवाही की । क्षेत्रवासी विशाल गुप्ता ने कहा दरोगा अरविंद सिवाल के कार्यकाल में क्षेत्र में अच्छा माहौल रहा उनका व्यवहार आज उनकी पहचान बना वह जहाँ भी जाये बहुत तरक्की करे । विदाई समारोह में सुभ्रान्त वार्ष्णेय,नीरज वार्ष्णेय,ऋतिक कंचन,प्रथम सिंह,प्रशांत वर्मा,विशाल गुप्ता एवं हेमंत कुमार मौजूद रहे ।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version