अलीगढ़ – कॉरोना काल की फीस माफी की मांग अब और तेज होती जा रही है पूरे प्रदेश में अभिभावक एकता मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर आ चुके है, गाजियाबाद में लगातार अभिभावक पिछले 6 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, उधर भारत अभिभावक संघ दिल्ली से 28 सितम्बर वीर भगत सिंह की जयंती पर पूरे भारत बंद का आह्वान किया गया है। अलीगढ़ में भी अभिभावक एकता मंच लगातार फीस माफी की मांग करता चला आ रहा है। परन्तु न तो सरकार पर और ना ही स्कूल प्रबन्धकों की कान पर जूं रेंग रही हैं ऐसी स्तिथि में अभिभावक काफी परेशान है। इसी कड़ी में सोमवार को अभिभावक एकता मंच ने राज्य मंत्री संदीप सिंह को एक ज्ञापन के माध्यम से स्कूल फीस माफ करने की मांग की ज्ञापन देने वालों में मंच के संयोजक अतुल राजाजी,आशीष बजाज, जितेंद्र टीडी, शोभित चौधरी, बिट्टू भाई मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता