उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo द्वारा सागर कुमार की आंखों की सर्जरी कराई जाएगी जिसका भुगतान आज चैक से किया गया ! सागर की सर्जरी मैं डॉ०अमित कुमार गुप्ता ज़ी का विशेष योगदान रहा है! ग़ांधी आई हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी मधुप लहरी ज़ी ने हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo का आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद भी ngo को दिया और आगे भी
असहाय,जरूरत मंद ,रोगीयों के लिए मदत करने का आश्वाशन भी दिया! हैंड्स फ़ॉर हेल्प के कार्य से प्रभावित होकर ग़ांधी आई होस्पिटल के एकाउंट ऑफिसर श्री प्रभात कुमार माथुर ने हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo की सदस्य्ता प्राप्त की हैंड्स फ़ॉर हेल्प ngo सागर कुमार की आंख रोशनी आ जाये और वो अपनी जीविका का चला सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके ! इस लिए आज
उनको हॉस्पिटल मैं एडमिट करा कर सर्जरी का भुगतान चैक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद रहे डॉ०एस०के गौड़, श्री नरेश कुमार शर्मा,डॉ०डी०के०वर्मा,सुनील कुमार(अध्यक्ष),राहुल वशिष्ठ, विशाल भारती, चिराग कुमार, मिंकू गर्ग आदि सदस्यगढ मौजूद रहे ।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता