Site icon Pratap Today News

शिब्बोजी छप्पन भोग का हुआ शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कचौड़ी का नाम सुनते ही अलीगढ़ वासी शिब्बोजी की कचौरी को नही भूल सकते आज उसी शिब्बोजी परिवार ने अपने व्यापार आगे बढ़ाते हुए अलीगढ़ में शिब्बोजी छप्पन भोग एक नई तर्ज पर अपने व्यापार को एक नए शिखर तक एवं अपने अलीगढ़ शहर को एक छोटी सी पहचान देने का प्रयास कर रहे है शब्बो जी परिवार अलीगढ़ वासियो से उनका प्रेम और आर्शीवाद लेने के अभीलशी है इस खुसी के उपलक्ष्य में सुमित शिब्बोजी ने अपने बाबा श्री शिव नारायण शर्मा जी को बहुत याद किया और उनके नाम को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा की शिब्बोजी छप्पन भोग का उद्घाटन माननीय श्री राजवीर सिंह (राजू भईया जी ) एटा सांसद के करकमलों द्वारा किया गया साथ मे मंत्री जी ठाकुर रघुराज सिंह जी ,शहर विधायाक श्री संजीव राजा जी कोल विधायक अनिल पराशर जी हितेन्दर उपाध्याय जी, अन्नू आजाद जी ,राजीव अग्रवाल जी और शहर के तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव शर्मा

Exit mobile version