Site icon Pratap Today News

प्रधान की दबंगई के कारण नहीं मिल रहा मनरेगा मजदूरों को काम के बदले पैसा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ देहात में नहीं मिल रहा मनरेगा मजदूरों को काम के बदले पैसा घटना ग्राम पिलखुनिया तहसील इगलास अलीगढ़ की है प्रधान द्रोपदी पत्नी तोफन सिंह द्वारा मनरेगा मजदूरों से काम तो करा लिया गया लेकिन पैसा आज तक उनके खाते में नहीं आया जब गांव की मजदूर लोगों ने प्रधान से पैसे मांगे तो उन्हें बंद कराने की धमकी देकर पैसे देने से मना कर दिया जिससे गांव की मजदूर लोग भूखमरी के कगार पर हैं उनमें रोष व्याप्त है जिसकी शिकायत मजदूरों ने उपजिलाअधिकारी से आज की गई जिसमें उपजिला अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव शर्मा

Exit mobile version