Site icon Pratap Today News

राम अवतार शर्मा चुने गये पुस्तक एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चिल्ड्रन बुक सेलर्स एसोसिएशन के तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए राम अवतार शर्मा समस्त पुस्तक विक्रेताओं ने व्हाट्सएप पर वोटिंग के माध्यम से राम अवतार शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया तत्पश्चात संस्था के संस्थापक अध्यक्ष भंवर पाल सिंह, महामंत्री विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, संयुक्त महामंत्री हरीश कुमार, चंद्रप्रकाश चरन, चंद्रशेखर वार्ष्णेय, आदि ने अवतार शर्मा को फूल माला पहनाकर बधाइयां दी। रामअवतार शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक एसोसिएशन द्वारा किसी भी पुस्तक विक्रेता भाई को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दूंगा और एसोसिएशन का मिलकर काम करेंगे। वहीं संस्था के अन्य सभी सदस्यों ने फोन के माध्यम से वह व्हाट्सएप के माध्यम से बधाईयां दी बधाइयां देने वालों में दाऊ दयाल गुप्ता, मुकेश चौधरी, लोकेंद्र जाखड़, धर्मेंद्र भारद्वाज, रंजन वार्ष्णेय, आदि लोग रहे।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version