Site icon Pratap Today News

थाना बन्ना देवी में लव जिहाद से जुड़े मामले में कोतवाल साहब ने 1 घंटे में आरोपियों को पकड़कर मुकदमा दर्ज करने का पीड़ित से किया वादा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना बन्ना देवी क्षेत्र में रहने वाली गिन्नी अरोरा पुत्री तिलक राज अरोड़ा निवासी मसूदाबाद ग्रैंड सुरजीत के सामने हिमालया टेलर के बराबर वाली गली में कल शाम को 6:00 बजे वह अपने घर से बाजार की ओर जा रही थी रास्ते में से ही उसके पीछे आदिल पुत्र फरीद नाम का युवक पीछा करने लगा जो के गुरु ढाबे के पास का निवासी है वह मेरा पीछे आया एकदम मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे अपनी तरफ खींच लिया और अश्लील हरकत करने लगा कहने लगा तू बहुत मस्त आइटम है मुझे बहुत अच्छी लगती है तू मुझसे शादी कर ले उसने मेरे सीने पर एवं कमर पर हाथ मारा जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ हाथापाई कर दी मौके पर पड़ोस में रहने वाले शनि एवं अमन एवं मेरी मां गई जिन्होंने मुझे उसके चंगुल से बचाया यह मुझसे काफी समय से ऐसी हरकत कर रहा है मैं शर्म के मारे कुछ नहीं कह पाती और आदिल ने मुझे धमकी दी अगर इसकी सूचना तू ने पुलिस को या अपने परिवार वालों को दी तो मैं तुझे और तेरे परिवार वालों को जान से मार दूंगा।फिर मैंने एवं मेरे परिवार ने जाकर महाराजा अग्रसेन समिति जिला युवा शाखा के पदाधिकारियों से मदद मांगी तो मेरे साथ समिति के जिला अध्यक्ष हेमंत गर्ग एवं जिला महामंत्री दिनेश अग्रवाल जी एवं उनकी सभी पदाधिकारी थाने पर मेरे साथ गए एवं मुझे न्याय दिलाने की मांग की।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version