Site icon Pratap Today News

परीक्षा हुई बाधित,भविष्य को ले विद्यार्थी परेशान परीक्षार्थियों ने पुनः परीक्षा की उठाई मांग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नेशनल एप्टीट्यूड टैस्ट फ़ॉर आर्किटेक्चर (नाटा) की यहां शनिवार को हुई प्रवेश परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर हुई विद्युत आपूर्ति की बाधा की वजह से विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई।इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।परेशान विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन से परीक्षा पुनः कराने की मांग कर ,केंद्र व्यवस्थापक की लापरवाही को लेकर थाना गांधी पार्क में तहरीर भी दे दी है। प्रवेश परीक्षार्थियों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर ‘नाटा’ की परीक्षा एक साथ पूरे देश मे आयोजित होती है।अलीगढ़ का केंद्र एटा चुंगी,नौरंगाबाद क्षेत्र स्थित त्रिवेदी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट पर बनाया गया था।परीक्षा का समय दोपहर साढ़े बारह बजे से ढाई बजे तक तय था।लेकिन दोपहर एक बजे ही अचानक विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, केंद्र व्यवस्थापक ने लाईट बैकअप का भी कोई इंतजाम नहीं किया हुआ था। जिसकी वजह से सभी का पेपर छूट गया।इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से भी परीक्षार्थियों ने की।फलस्वरूप तहसीलदार कोल संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।पीड़ित परीक्षार्थियों ने उनका भविष्य खराब करने को लेकर केंद व्यवस्थापक के खिलाफ इस सम्बंध में मुक़द्दमा दर्ज करने व पुनः परीक्षा कराने की मांग प्रशासन से की है।शिकायत करने बाले पीड़ित परीक्षार्थियों मे निशांत वार्ष्णेय,कपिल बंसल,अरुण अग्रवाल,रणवीर सिंह,देवेंद्र गुप्ता,शौर्य सक्सेना,वंदना सिंह,पंकज कुमार आदि शामिल रहे।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version