उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक घण्टे की मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को एक बार फिर जलमग्न कर दिया। जिसमे निगम को हर बार की तरह निराशा ही हाथ लगी ,अगर जानकारों की माने तो शहर में हुये जलभराव की समस्या का मुख्य कारण है नालों की समय से सफाई न होना और लाखों रुपये का बिल निगम हर माह नाले सफाई का दिखता है। और निगम के अधिकरी भी वही स्मार्ट सिटी जो अवल्ल नम्बर दिलाने की होड़ में लगे रहते है। शुक्रवार की बारिश में बारहद्वारी सराय लवरिया से लेकर रघुवीर पुरी तक पूरी सड़क खोद डाली शिवपुरी मित्र नगर से लेकर मसूदाबाद होली चौराहे तक पूरी सड़क का खस्ताहाल कर दिया है सड़क को खोद कर रख दिया है ठीक नहीं किया गया है। गूलर रोड़ सहित रघुवीर पुरी , अशोक नगर, शिव पुरी, मित्र नगर, देहलीगेट, ढपरा रोड सहित अन्य निचली जगह नाली और नाले उफान पर आ गये। जिसका परिणाम यह हुआ की कनवरी गंज में सड़क को निगम द्वारा खोदा गया और उस गड्ढे में पानी भरने के कारण दलदल जैसी स्थिति हो गयी जिसमे एक बाइक सवार गिर गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल निकाला गया।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव शर्मा