हरियाणा रोहतक के नगर निगम कार्यालय में नगर निगम विभाग के कमिशनर श्री प्रदीप गोदारा जी को सम्मान पत्र और ट्रॉफी देकर उनके विभाग के द्वारा कोरोन्ना काल में किए गए अथक प्रयासों के लिए पूरे विभाग को सम्मानित किया।
इस अवसर की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सोनू पांचाल और जिला प्रभारी रोहित कुमार ने की । प्रदेश अध्यक्ष नरेश कमल जी ने हिन्दू सेना रक्षा दल के सभी कार्यक्ताओं का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बताया कि रोहतक की टीम बहुत ही सराहनीय कार्य करती जा रही है। इससे हमे भी समाज के लिए और अधिक समाजसेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य लवकेश, अर्जुन,अमित,रवि व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सह सम्पादक
सलाहद्दीन अयूब