Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हेल्प जनता की रसोई संस्था की एक और नई पहल एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर बेरोज़गार मुक्त बने भारत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था जनता रसोई 152 वें दिन भी अपने कर्तव्य का पालन करती आज फिर हैंड्स फ़ॉर हेल्प जनता रसोई ने “”एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर”” (रोज़गार देने की एक पहल) मुहिम के तहत आज खैर बाईपास रोड पर प्रेमवती देवी गरीब विधवा महिला को आत्मनिर्भर काउंटर-2 खुलवाया गया जिसमे बिक्री हेतु परचून समान रखवाया ताकि महिला अपना तथा अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके। उससे किसी की तरफ मदद की लालसा से देखना न पड़े। इससे पहले कुआर्शी पर विधवा दिव्यांग महिला को भी एक काउंटर शुरू किया गया था। जो सकुशल चल रहा है! इस इस परोपकारी कार्य में आप सभी ने सहयोग दिया।
उपस्थित गणमान्य सदस्य: सुनील कुमार(संस्थाध्यक्ष),राहुल शर्मा,विशाल भारती,भुवनेश शर्मा,विशाल वार्ष्णेय, डॉ० एस.के गौड़,डॉ० राजकुमार द्ववेदी,डॉ०डी.के.वर्मा, श्री बी०एस०अग्रवाल,श्री कैलाश राठौर,श्री विवेक अग्रवाल,पीयूष अरोरा,मिंकू गर्ग,रिंकू शर्मा,दीपक खन्ना, आदि लोग मौजूद रहे ।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version