Site icon Pratap Today News

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर गणेश वंदना के बारे में मुख्य जानकारी देते सचिन वार्ष्णेय

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सचिन वार्ष्णेय ने बताया कि इस साल कोरोना के कारण गणपति उत्‍सव पर कोविड 19 का पालन करते हुए वार्ष्णेय परिवार द्वारा सराय मानसिंह में अपने घर के पास में ही भम्रण करा कर भगवान गणपति स्थापित किये।उन्होंने बताया कि आज सर्वप्रथम वार्ष्णेय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा पीले वस्त्र धारण कर भगवान गणेश जी का पूजन कर घर में बनाये गए पंडाल में भगवान गणेश जी को स्थापित किया गया। सभी लोगो ने गणपति बप्पा मोरिया का गुणगान किया। पूजा में मोदक का भोग लगाकर सभी लोगो को प्रसाद भेंट किया । भगवान गणेश जी को स्थापित करके पूजा करने वालो में बिट्टू गुप्ता, मनीष गुप्ता,शेखर गुप्ता,अंकित वार्ष्णेय,तान्या वार्ष्णेय,दीपिका वार्ष्णेय,दीपांशु गुप्ता,जय वार्ष्णेय,कृष्णा वार्ष्णेय,ख़ुशी गुप्ता,देव वार्ष्णेय,अक्षत वार्ष्णेय,सक्षम वार्ष्णेय,साक्षी वार्ष्णेय ,पीहू गुप्ता आदि।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version