Site icon Pratap Today News

किसानों को पानी ना मिल पाने की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु की एक बैठक जारोठी तथा भीम घड़ी स्थित कासिमपुर माइनर पर हुई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज भारतीय किसान यूनियन भानु की एक बैठक जारोठी तथा भीम घड़ी स्थित कासिमपुर माइनर पर हुई जिसमें पिछले 10 साल से कोलाबा नंबर 7 से आगे पानी किसानों को नहीं मिल पा रहा है बार-बार गंग नहर के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही किसानों ने अनेक बार अधिकारियों का घेराव किया लेकिन अधिकारी किसानों को डरा धमका कर शांत कर देते हैं आज भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह एवं मंडल संगठन मंत्री राजू ठाकुर ने किसानों के बीच पहुंचकर उनका दुख दर्द समझा जहा अपने परिवारो केसाथ सेकड़ो किसान माइनर पर बैठे हुए थे उन्होंने क्षेत्र के गंग नहर के इंजीनियर एवं एसडीओ साहब से फोन पर वार्ता की उन्होंने भी स्वीकार किया इस माइनर पर स्थित किसानों की समस्या है इस वर्ष बारिश ना होने के कारण यह समस्या और बढ़ गई है जिला उपाध्यक्ष उदित प्रताप सिंह ने कहा भारतीय किसान यूनियन की शिकायत पर अगस्त में सफाई कराई जा रही है जबकि माइनर एवं बम्बो की सफाई जून में ही हो जाती है यह लापरवाही का आलम है प्रदेश महासचिव जी ने किसानों को आश्वासन दिया कि सोमवार को अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों से मिलकर इस माइनर की समस्या को उनके सामने रखेंगे और पिछले 20 साल से चली आ रही किसानों की दिक्कत को दूर कर आएंगे यदि समस्या दूर नहीं हुई और किसानो को पानी नही मिला तो किसान सड़क पर उतरने को और आंदोलन करने को मजबूर होंगे बैठक की अध्यक्षताभूपसिंह स्वामी जी ने की एवं संचालन विकास कुमार ने किया बैठक में जिला महासचिव चौधरी अजीत सिंह, रेवती प्रशाद शास्त्री मनिंद्र सिंह आर्य, रमन सिंह देवेंद्र सिंह लोधी आसाराम सत्येंद्र कुमार मालवती जयवंती राजमाता कुसमा देवी ममता प्रीति कांता ओमप्रकाश भगवती प्रसाद गुड्डन सिंह अतुल विवेक उमेश हेमंत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version