Site icon Pratap Today News

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गिलहराज जी हनुमान में स्थापित श्री सिद्धी विनायक गणपति का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रातः काल पंचामृत अभिषेक महंत योगी कौशल नाथ जी द्वारा किया गया उस के उपरांत गणपति के भवन व विग्रह को भव्य पुष्पों से सजाया गया व श्री सिद्धी विनायक का भव्य शृंगार व छप्पन भोग भी लगाए गए संध्या ७:३० पे महंत योगी कौशल नाथ जी द्वारा १०१ दीपकों की महा आरती भी को गई जिसका सजीव प्रसारण मंदिर की अधिकारिक फ़ेसबुक आईडी (श्री गिलहराज मन्दिर) पे किया गया कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं को इंटेरनेट के माध्यम से दर्शन करवाए गए जिस से अधिक संख्या मेन श्रद्धालु एकत्रित न हों व सभी भगतों से घर में हि रह कर सूक्ष्म रूप में गणपति पूजन व विसर्जन का आग्रह किया महंत योगी कौशल नाथ , विनोद महाराज , संजय गोयल ,अरविंद शिवानन्द विक्की पण्डित इत्यादि उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version