Site icon Pratap Today News

इस वर्ष नहीं लगेगा देवछट मेला भक्तों की सुरक्षा सबसे जरूरी : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना महामारी जहाँ थमने का नाम नहीं ले रही वहीँ सारे कार्यक्रम कोरोना की वजह से स्थगित किये जा रहे हैं, इसी क्रम में खेरेश्वर महादेव मंदिर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लगने वाले दस दिवसीय मेला देवछट के विषय में स्वर्ण जयंती नगर स्थित सीजंस अपार्टमेंट स्थित संस्थान कार्यालय पर मंदिर समिति के सदस्यों की मीटिंग हुई।शुक्रवार को खेरेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने करी स्वामी जी ने बताया कि कोरोना एक वैश्विक आपदा बनकर दिन प्रतिदिन उभर रही है, वहीँ भारत देश में भी प्रति दिन हजारों की संख्या में बढ़ते मरीजों की तादात को देखते हुए, गत वर्षों की भाँती इस वर्ष देवछट के मेले को स्थगित करने का मंदिर समिति ने निर्णय लिया है, क्योकि सबसे जरूरी बात भक्तों की सुरक्षा है, समिति के अध्यक्ष ठाकुर सत्यपाल सिंह ने भक्तों से अपील करते हुए कहा की जिस प्रकार सावन महीने में सभी भक्तों ने जलाभिषेक न करके अपना सहयोग दिया उसी प्रकार का सहयोग देकर मंदिर परिसर में भीड़ न जुटाएं, भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है अतः सभी शिव भक्त इस निर्णय का पालन कर कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकें। मीटिंग में आचार्य गौरव शास्त्री, डा.राकेश सक्सेना, शिवम् शास्त्री, कपिल शर्मा,हर्ष वेदपाठी, वैभव शास्त्री, अवधेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version