Site icon Pratap Today News

इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पहल व श्री इंस्टिट्यूट ऑफ हॉबी कोर्सेज के बैनर तले गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय इको फ्रेंडली गणेशजी बनाने की ऑनलाइन क्लासेस लगाई

इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पहल व श्री इंस्टिट्यूट ऑफ हॉबी कोर्सेज के बैनर तले गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय इको फ्रेंडली गणेशजी बनाने की ऑनलाइन कार्यशाला लगाई गई ।इसमें लगभग 64 सदस्यों ने हिस्सा लिया । प्रथम दिन हल्दी व आटे से गणेशजी बनाना सिखाये। चार्टर अध्यक्ष व श्री इंस्टिट्यूट की निर्देशिका ज्योति मित्तल ने कहा कि इकोफ्रेंडली या मिट्टी के गणेश जी ही स्थापित करें। इस तरह की गणेश प्रतिमा के पूजन से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। मिट्टी में स्वाभाविक पवित्रता होती है। मिट्टी की प्रतिमा प्रकृति के 5 मुख्य तत्व यानी भूमि, जल, वायु, अग्नि और आकाश बनी होती है। उनकी प्रतिष्ठा करने से कार्यसिद्धि होती है। कल भी कार्यशाला जारी रहेगी । सभी ने इस प्रयास को बहुत सराहा और मन से इस कार्यशाला में हिस्सा लिया ।अध्यक्ष पूनम वार्ष्णेय ने सभी का स्वागत किया व सचिव डॉली वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर इनरव्हील से कई सदस्यायों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व अलीगढ़ से और क्लब्स की सदस्यायों ने भी हिस्सा लिया। बच्चों ने भी बहुत ही जोश व उत्साह के साथ गणपति जी बनाये और उनके साथ सेल्फि ली। इस वर्कशॉप का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है साथ ही इस तरह की गणेश प्रतिमा को हम घर में ही तुलसाजी के गमलों में या पानी के कंटेनर मैं ही विसर्जित कर सकते हैं । इनरव्हील क्लब अलीगढ़ पहल की समस्त सदस्यायों ने इस के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उदिता शर्माजी को भी उनके मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version