Site icon Pratap Today News

ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर स्वर्ग श्री राजीव गांधी जी का 76 वा जनमदिन वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा सुरेशलोधी जी कि नेतृत्व मे सामाजिक एकता दिवस के रूप में मनाया गया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्वर्ग श्री राजीव गांधी जी का 76 वा जनमदिन वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा सुरेशलोधी जी कि नेतृत्व मे सामाजिक एकता दिवस के रूप में ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री रजीव गांधी के चित्र पर पुष्प् व माला अर्पण की और संबोधित करते हुए कहा भूत पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रान्ति के महा नायक थे।वीरी सिंह बंजारा, असद फ़ारूक़ ने कहा के स्व राजीव गांधी अल्पसंख्यको, वरिष्ठ दलितो के मान सम्मान को सुरक्क्षीत रख देश में समाजिक एकता की नई दिशा के साथ संचार क्रान्ति लाये जिस्से देश विकासशील राष्ट्रो कि श्रेणी में अग्राही भुमिका में आगे आया।सुरेश लोधी ने कहा राजीव गांधी की ने युवाओ, महिलाओ को उनके मोलिक अधिकार दिलाकर सत्ता का विकेन्द्रीकरण कर किया, इस अवसर पर राम जय गोपाल रैना, तारिक़ खुवाजा, प्रमोद शर्मा, मुशताक अहमद, ब्रमदेव बघैल, अनान्द पाल सिंह, अनुराग पूनिया, बी एस राना, ठाकुर अमित सिंह, दया शंकर शर्मा, संतोष सिंह एडo आदी उपस्थित थे।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version