उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी पूरे देश भर में पैर पसार चुकी है। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए “राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी” के तत्वावधान में 500 मास्कों का वितरण किया गया। इधर सुमित सारस्वत (अध्यक्ष विधानसभा खैर )ने बताया कि कोरोना आपदा संक्रमण काल में राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने सॉमना मोड़ खैर, बस स्टैण्ड खैर , खेरेश्वर चौराहा , नांदा पुल अलीगढ़ , सूतमील चौराहा,आदि स्थानों पर मास्कों का वितरण किया है और सभी से यह अपील की है कि अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें, समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें और कोरोना वायरस के नियमों का पालन करें। इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के खैर विधानसभा अध्यक्ष सुमित सारस्वत , महासचिव प्रखर सारस्वत, समाजसेवी दीपांशु सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहित सिंह , जितेन्द्र कुमारआदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन