Site icon Pratap Today News

थाना इगलास से भाग तेल माफिया बबलू प्रधान को पुलिस ने पकड़ किया खुलाशा

 

यूपी में काले तेल का अवैध माफिया कारोबार बबलू प्रधान को इगलास पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देहात क्षेत्र इगलास में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी महोदय द्वारा वांछित /टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी इगलास परशुराम सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इगलास श्री प्रवीण कुमार मान के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 योगेन्द्र धामा व उ0नि0 शक्ति राठी मय हमराही कर्मचारीगण क्षेत्र में मामूर थे, मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध खनन व आवश्यक वस्तु अधि0 के अवैध काले तेल के कारोबार से सम्बन्धित अभियुक्त बबलू प्रधान पुत्र भगवान सिंह निवासी मौहकमपुर थाना इगलास अलीगढ जो थाना इगलास के कई मुकदमों मे वांछित चल रहा है , जिसके विरूद्ध थाना इगलास पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं जो कुछ दिन पहले थाने से गिरफ्तारी से बचने के लिए चकमा देकर फरार हुआ था अपराधी बबलू प्रधान अपने ग्राम मौहकमपुर में अपने साथियों के साथ आया हुआ है । जो लगातार फरार चल रहा है को गिरफ्तार करने पुलिस पार्टी ग्राम मौहकमपुर पहुँची तो पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त बबलू प्रधान व उसके साथियों की घेरा बंदी की गयी तो अभियुक्त बबलू प्रधान अपने साथी रौहदाश के साथ आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस पार्टी को देखकर अभियुक्त बबलू प्रधान के साथी रौहदाश ने जोर से चिल्लाकर कहा कि प्रधान पुलिस आ गई मारो गोली को नही तो पकडे जायेंगे । इस पर अभियुक्त बबलू प्रधान व उसके साथी ने तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधे फायर कर दिये । जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बच गयी व पुलिस पार्टी ने अदम साहस का परिचय देते हुये अपनी जान की परवाह ना करते हुए बबलू प्रधान को घेर घोरकर आवश्यक बल प्रयोग कर मैन रोड के पास समय करीब 17.10 बजे अभियुक्त बबलू प्रधान को गिरफ्तार कर लिया तथा अभियुक्त बबलू का रौहदाश भागने में सफल रहा । अभियुक्त बबलू के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए । अभियुक्त बबलू प्रधान के गैंग के अपराधी जगदीश उर्फ डाले व नोबिल को पुलिस के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । तथा अभियुक्त बबलू कई महीनों से फरार था जो पहले भी पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग चुका है पुलिस पार्टी जान लेवा हमला तथा तमंचा व कारतूसों की बरामदगी के आधार पर थाना इगलास पर मु0अ0सं 332/20 धारा 307/504 भादवि बनाम 1.बबलू प्रधान पुत्र भगवान सिंह निवासी मौहकमपुर थाना इगलास अलीगढ 2.रोहताश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम दुमैडी थाना इगलास अलीगढ तथा मु0अ0सं0 333/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम बबलू प्रधान पुत्र भगवान सिंह निवासी मौहकमपुर थाना इगलास अलीगढ के विरूद्द पंजीकृत किये । अभियुक्त बबलू प्रधान व उसके साथियो के विरूद्ध शीघ्र ही गैंगस्टर की कार्यवाही कर अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही कराई जायेगी ।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version