Site icon Pratap Today News

अलीगढ़( उत्तर प्रदेश)की अर्चना फौजदार को प्रेमचंद कथा वाचन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रेमचंद साहित्य सम्मान 2020

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच समूह के द्वारा प्रेमचंद जयंती पर कथा वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में सुप्रसिद्ध कहानीकार प्रेम चंद जी की कथाओं का वाचन किया गया जिसमें सुंदर भाव और गंभीरता से कथा के स्वरूप को प्रदर्शित करने वाली अर्चना फौजदार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेमचंद साहित्य सम्मान 20 20 से सम्मानित किया गया इस सम्मान के साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय समूह बदलाव मंच महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। उनका कथा वाचन बदलाव समूह के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है । इस प्रतियोगिता में देश और विदेश के साहित्यकारों रचनाकारों कलम कारों ने भाग लिया बदलाव समूह साहित्य संस्कृति के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है जो निरंतर साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है ।अर्चना फौजदार ने यह सफलता का श्रेया उन सभी को दिया है जिन्होंने उनके कथा वाचन वीडियो को बहुत सारा प्यार दिया और यह महत्वपूर्ण सम्मान अपने अलीगढ़ शहर को समर्पित किया है। इसी के साथ कल्पना भदोरिया शशिकांत शशि अंजलि खैर सीरियल कवलानी रंजन कुमार राजेश तिवारी मक्खन आदि सभी ने अपनी अद्भुत कथा वाचन से सबका मन मोह लिया।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version