Site icon Pratap Today News

एटा जेल में भेजी विनय वार्ष्णेय को शहर की सेंकडों बहनों ने राखियां

 

बाबरी मंडी के हिंदूवादी नेता विनय वार्ष्णेय ने पहले ही ले रखा है बहनों की रक्षा का संकल्प

 

 

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के महानगर में पिछले दिनों एन आर सी को लेकर हुए बवाल के की बजह से भाजयुमो नेता व फायर ब्रांड हिंदूवादी विनय एटा की जेल में हैं।कोविड को लेकर सरकार ने जेल की दीवारों को बहन व भाइयों के बीच मजबूत जरूर कर दिया है लेकिन शहर की बहन अपने भाई के प्रति आज भी संकल्पित है। हर साल की भांति इस साल भी विनय वार्ष्णेय की कलाई बहनों की राखियों से भर जाएगी। विनय वार्ष्णेय जब अलीगढ़ में रहते थे तब वह विभिन्न मोहल्लें से राखी बांधने के लिये आती थी। जिसमें कि इस साल भी शहर के दर्जनों मौहल्ले से बहनों ने विनय वार्ष्णेय के लिए एटा की जेल में राखियां भेजी हैं। जिसमें कि घर की

बहनों की राखी -21‌
2- ननिहाल की बहनों की राखी -18
3- तुर्कमान गेट बहनों की राखी -16
4- बजरिया बाबरी मंडी बहनों की राखी-16
5- बाबरी मंडी बहनों की राखी -15
6- जयगंज बहनों की राखी- 20
7- मानिक चौक बहनों की राखी-14
8- वनियापाड़ा बहनोंकी राखी-10
9- कनवरीगंज बहनों की राखी-12
10- खिरनीगेटकृष्णापूरी कीराखी -14
11- रामघाटरोड बहनों की राखी -15
12- सासनी गेट बहनों की राखी -11 राखियां मिलाकर टोटल 182 राखियां इस वर्ष अलीगढ़ की बहनों द्वारा एटा जेल के लिये भेजी गई और शहर की बहनों की कामना है कि विनय वार्ष्णेय जल्द बाहर निकल कर आयेंगे।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version