Site icon Pratap Today News

मर्चेंट एसोसिएशन अलीगढ द्वारा माहेश्वरी मॉन्टसेरी स्कूल, मानिक चौक पर थैलासीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया

 

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन अलीगढ द्वारा माहेश्वरी मॉन्टसेरी स्कूल, मानिक चौक पर थैलासीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ राजीव अग्रवाल एवं संजय सिंघल जी द्वारा किया गया। इस कैंप में जे एन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ की ब्लड बैंक की टीम को बुलाया गया और 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । डॉ संजय सिंघल ने बताया की इस समय ब्लड बैंक मे रक्त की कमी चल रही है और कोरोना संक्रमण के कारण लोग रक्तदान करने से कतरा रहे हैं इसलिए थैलासीमिया से पीड़ित बच्चों की परेशानी को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया है। इस रक्तदान शिविर मे संजय सिंघल, अलोक यागनिक, गौरव गर्ग, राजीव सिंघल, महेश चन्द्र, अपूर्व अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, भुबनेश गुप्ता आदि लोगो ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम मे डॉ डी के वर्मा द्वारा 50 लोगों को होम्योपैथिक इमुनिटी दवाई डी गई। कार्यक्रम मे क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन से राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष), बलदेव राज अरोरा (संरक्षक), कौशल किशोर (सचिव), दिलीप गुप्ता, राकेश जैन, मनोज वार्ष्णेय, अरुण बंसल, सतनाम सिंह तथा थैलासीमिया सोसाइटी से विनय शर्मा (अध्यक्ष), अंकुर गुप्ता, रमेश चंद्र, प्रांजल अग्रवाल, यतीश वार्ष्णेय, एस. के . गौड़, सुनील कुमार, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version