Site icon Pratap Today News

आर्य समाज अलीगढ़ के प्रबंधक मानव महाजन एडवोकेट को बनाए जाने पर गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसायटी के निदेशक गौरव ने जोरदार स्वागत किया

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश द्वारा आर्य समाज,अचल मार्ग अलीगढ़ का प्रशासक मानव महाजन एडवोकेट को बनाए जाने पर गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसायटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रशासक श्री मानव महाजन जी को फूलों का गुलदस्ता देकर व पटका पहना कर स्वागत किया साथ ही राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की संचालिका द्वारा निर्मित फेस मास्क का वितरण किया। सलाहकार समिति के नवीन प्रकाश गुप्ता,विद्याधर आर्य,अजय लिथो,ह्रदयेश कुमार वार्ष्णेय,सोमपाल गांधी राजबाला गुप्ता एवं राम अवतार शर्मा व कानूनी सलाहकार अनिल सेंगर एडवोकेट कार्यालय सहायक आशीष शर्मा को पटका पहना कर स्वागत किया| आर्य समाज के प्रशासक मानव महाजन ने कहा कि आर्य समाज की आर्य समाज की खोई हुई कीर्ति व गौरव को पुनः वापस स्थापित करेंगे साथ ही यज्ञ,साप्ताहिक यज्ञ, विद्वानों द्वारा प्रवचन प्रारंभ हो गए हैं शीघ्र ही आर्य समाज का जीर्णोद्धार,साफ-सफाई के साथ ही रंगाई पुताई का काम प्रारंभ होगा|इस अवसर पर राजेंद्र पथिक,भूदेव प्रसाद शर्मा,मानवेंद्र प्रताप सिंह,राम सिंह राठौर, डॉक्टर विश्वमित्र आर्य,राजबाला गुप्ता,लक्ष्मी शर्मा,उर्मिला शर्मा, रजत वार्ष्णेयआदि मौजूद रहे।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version