Site icon Pratap Today News

मांगे पूरी ना होने पर 48 घंटे बाद अलीगढ़ के पत्रकार बैठेंगे भूख हड़ताल पर

 

 

यूपी के किस जिले में पत्रकार प्रेस क्लब निर्माण को लेकर डीएम को 48 घंटे के बाद भूख हड़ताल दिया अल्टीमेटम

 

 

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या और अलीगढ़ शहर में प्रेस क्लब निर्माण को लेकर पत्रकार कल्याण समिति अलीगढ़ द्वारा जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को 2 सूत्रीय दो ज्ञापन दिया गया इधर इस ज्ञापन में अलीगढ़ मीडिया जगत से उर्दू, हिंदी एफएम रेडियो अंग्रेजी अखबार के सभी इलेक्ट्रो मीडिया के सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे।इसकी ज्ञापन देने की अध्यक्षता आरपी शर्मा ने की उन्होंने कहा कि अगर अलीगढ़ में पत्रकार भवन को लेकर जिला प्रशासन ने हामी नहीं भरी तो वह 48 घंटे बाद भूख हड़ताल कर जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार से अपनी बात मनवाने का कार्य करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार अलीगढ़ पत्रकार बंधु अपनी मांगों को लेकर कई साल से जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से जिला प्रशासन से मांग करते हैं परंतु इसके बावजूद उसे जिला प्रशासन ने आज तक कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया।इसके बावजूद भी लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ थी वह सरकार से मांग करते हैं कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं। वही इस ज्ञापन में वरिष्ठ पत्रकार सुंदर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के राजेंद्र अखाड़े की खाली पड़ी जमीन में पत्रकार भवन निर्माण तत्काल कराया जाए साथ ही गाजियाबाद में हुए पत्रकार की हत्या के बाद उसके परिवार को सरकारी नौकरी व सरकारी आवास के साथ एक करोड़ की राशि दी जाए साथ ही जो लोगों ने पत्रकार की हत्या में शामिल थे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने अगर पत्रकार भवन को लेकर हामी नहीं भरी तो पत्रकार अपने हक को जीने के लिए 48 घंटे बाद सड़कों पर आएंगे इस ज्ञापन में सभी सभी सम्मानित पत्रकारों ने अपनी अपनी बात रखते हुए संगठन को मजबूत करने के बाद कहीं और कहा कि अगर अब जिला प्रशासन ने पत्रकारों की मांगों को जल्द ही पूर्ण रूप से पूरा नहीं किया गया तो वह बाध्य होंगे इधर इस ज्ञापन के दौरान देवेन्द्र वार्ष्णेय, मृत्युंजय शर्मा, सुबोध सुह्रद, मोहम्मद कामरान, वसीम अहमद सलमानी ,विकास पांचाल,अनिल चौधरी ,निशांत शर्मा,राजेंद्र सिंह,मुकेश कुमार सिंह, सम्राट मुन्ना लाल शर्मा, नितिन गुप्ता, मोहन लाल,जितेंद्र सिंह, बाल किशन गुप्ता, चंद्र मोहन, खालिक अंसारी, सय्यद राजा, विशु ठाकुर, सुशील तोमर,गुंजन माहौर,गौरव रावत,संजय सक्सेना,विनय माथुर, अक्षय कुमार गुप्ता आदि पत्रकार लोग मौजूद रहे ।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version