Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में लाखों रुपए बर्बाद होने के बाद भी नगर निगम नहीं ले रही सुद

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में सावन के महीने में बरसात का मौसम होता है यह बात नगर निगम एवं नगर आयुक्त को भी पता है लेकिन बरसात आने के बाद जो जलभराव हो जाता है उस पर कोई ध्यान नहीं है खाली कागजों में सीमित रह जाती हैं कुछ कुछ नियम कायदे आज जब दोपहर में महानगर के अंदर जोरदार बारिश पड़ी तो शहर में देखा गया कि गूलर रोड सराय हकीम बाराद्वारी रेलवे रोड रामघाट रोड महेंद्रनगर जैसे रोड और मोहल्लों में मात्र 1 घंटे की बारिश से ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है

आखिर नगर निगम जल निकासी को लेकर क्यों सक्रिय नहीं है और यह तो केवल मात्र 1 घंटे की बारिश है अगर चार-पांच घंटे लगातार पड़ गई तो अलीगढ़ में हर जगह पानी पानी ही नजर आयेगा।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version