Site icon Pratap Today News

शिव भगवान ही ऐसे हैं जो शीघ्र ही हमारी थोड़ी सी पूजा पाठ से प्रसन्न हो जाते हैं – एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल

 

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ श्रद्धा का महा सावन शिव की महिमा का तो वर्णन कोई नहीं कर सकता लेकिन जितना भी हम शिव के बारे में जानते हैं उतना कम है हमारी सभी 8600000 देवी देवताओं में एक शिव भगवान ही ऐसे हैं जो शीघ्र ही हमारी थोड़ी सी पूजा पाठ से प्रसन्न हो जाते हैं वैसे तो हम शिव की पूजा किसी भी महीने में किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन सावन के महीने में शिव की पूजा करने से जो फल प्राप्त होता है वह बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभकारी होता है कहा जाता है कि वर्ष का हर महीना किसी न किसी देवता से संबंध रखता है लेकिन सावन का एक पवित्र ऐसा महीना है जो शिव की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है शिव की आराधना से कष्टों से मुक्ति मिलती है मनुष्य बहुत ही शांत मन का स्वामी बन जाता है सोमवार को व्रत रखने से भगवान शंकर की पूजा करने वाले मनुष्य को मनोवांछित फल मिलता है उसे जीवन में कभी किसी भी दुख का सामना नहीं करना पड़ता उसके जीवन में हर सुख हर खुशहाली बढ़ती है और वह अपने जीवन को धन्य समझता है प्रत्येक मनुष्य को सावन के हर सोमवार को शिवजी का अभिषेक करना चाहिए यह जरूरी नहीं है कि अभिषेक किस चीज का होना चाहिए कोई भी व्यक्ति अगर कुछ उसके पास नहीं है तो जल से भी अभिषेक कर सकता है कहा जाता है कि भगवान शिव को धतूरा बहुत पसंद है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को शिवजी की पूजा करने में बेल पत्ते धतूरा कोई भी फल चढ़ाना चाहिए अगर कोई व्यक्ति सावन के हर दिन अर्थात 30 दिन जाकर मंदिर में जल से अभिषेक पूरे मन और श्रद्धा के साथ करता है तो उसकी हर मनोकामना शिवजी जरुर पूर्ण करते हैं अगर हम भगवान से बुद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अवश्य करनी होगी क्योंकि कहा जाता है कि बुद्धि की साक्षात देवी सरस्वती माता पार्वती का ही रुप होती हैं भगवान शंकर तीनो लोको के स्वामी हैं हमें उन्हें हर रूप में अपना समझना चाहिए ।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version