Site icon Pratap Today News

हिंदू युवा वाहिनी भारत द्वारा तीज महोत्सव निशुल्क प्रतियोगिता

 

अलीगढ़ – आज हिंदू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश मंत्री सुशील भारद्वाज ने बताया की जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमलता गुप्ता जोहरी एवं सहयोगियों द्वारा 28/7/2020 को निशुल्क तीज महोत्सव प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें 3 से 45 वर्ष तक की महिलाओं के लिए डांस/फैंसी ड्रेस/मॉडलिंग आदि कार्यक्रम रखे गए हैं, 20 जुलाई तक महिला मोर्चा वूमेन प्लाजा कार्यालय लोधी विहार कॉलोनी आगरा रोड सासनी गेट नियर बिजली घर, वूमेन प्लाजा कार्यालय से निशुल्क फॉर्म प्राप्त कर, जमा कर दें, आदि जानकारी हेतु फोन पर संपर्क करें 09411403118 तथा 22 जुलाई को एक ऑडिशन रखा गया है, जिसमें सिलेक्ट हुए बच्चे , 28 जुलाई को प्रतियोगिता में भाग लेंगे, प्रथम द्वितीय तृतीय आए हुए बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा व म्यूजिक एल्बम में काम दिया जाएगा महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिभागी मास्क लगाकर आएंगे बिना मास्क लगाए प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा तथा सभी प्रोग्राम (हरे कलर की ड्रेस ) में और केवल तीज गानों के साथ पूर्ण होंगे, एवं हिंदू युवा वाहिनी भारत द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि का ध्यान पूर्ण रूप से रखा जाएगा !

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version