Site icon Pratap Today News

थाना खैर में पशु/सुअर फार्महाउस की आड़ में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने की छापामार कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज दिनांक 12 जुलाई 2020 को उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार एवं जिला आबकारी अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में थाना खैर अंतर्गत ग्राम अरनी चौराहे के निकट बने सुरेश पुत्र बलवीर सिंह नवासी ग्राम हृदय की नगरिया के पशु/सुअर फार्म में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री से 6 प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 300 लीटर बनी हुई अवैध देशी शराब,13 पेटी में तैयार अवैध देशी शराब,कुल मात्रा लगभग 400 लीटर अवैध देशी शराब,2 किलो कैरेमल,1 सील मशीन,भारी मात्रा में खाली पौवे देशी शराब के, नकली रैपर गुड ईवनिंग व नगीना ब्रांड,नकली क्यू आर कोड स्टीकर ,नकली ढक्कन,खाली पिपिया बरामद की गई। मौके से गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश पुत्र बलवीर सिंह निवासी हृदय की नगरिया, अरनी,थाना खैर,अलीगढ़,को हिरासत में लेकर थाना खैर,अलीगढ़ में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। और मौका पाकर फरार हुए अभियुक्त पुष्पेंद्र उर्फ लाला पुत्र अज्ञात निवासी मथुरा के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। और साथ ही 14400 नकली ढक्कन रेडिको खेतान ब्रांड/वेव ब्रांड बरामद किए गए।

 

 

 

 

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन
Exit mobile version