Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ के जिलाउपाध्यक्ष शीलू ठाकुर ने राशन के चावल से भरे ट्रक को अपनी जान की चिन्ता न करते हुए पकड़वाया

यूपी अलीगढ़ में जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा हिंदू युवा वाहिनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने कहा कि आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गरीबों मजदूर असाहाय लोगों को भोजन बांटने की व्यवस्था कर रहे हैं और उनके आदेश का पालन करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रशासन भी लगा हुआ है फिर भी भ्रष्टाचारी भ्रष्टता में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं आज चिकावटी मोड़ लोधा ब्लॉक खेरश्वर चौराहे के पास 14 पहिया ट्रक up 81 CT 38 39 नंबर की गाड़ी है जिसमें सरकारी चावल भरा हुआ था वह किसी प्रकार से हमको पता लगा की यह चावल बिकने जा रहा है तो मैंने जिला अधिकारी महोदय साहब को फोन पर अवगत कराया की राशन से भरा हुआ ट्रक बिकने जा रहा है वह हमने पकड़ लिया है जिलाधिकारी महोदय साहब ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जब तक अधिकारी पहुंचे तब तक हमने ट्रक को जाने नहीं दिया हमको काफी बार धमकी दी गई और ट्रक चलाने की भी कोशिश की गई जिससे हम बाल बाल बचे और हमारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त होने से बची साथियों साथ में पप्पू प्रधान जी जरौली डोर मोनू शर्मा चिकावटी अजीत सिंह शैलेंद्र सिंह आदि लोगों ने साथ दिया।

 

 

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन
Exit mobile version