आखिर क्यों कहा सीओ पंकज श्रीवास्तव ने सकती दिखाते हुए मास्क ना लगाने वालों से सुधर जाओ नहीं तो हम सुधार देगें
News Editor
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जनपद के क्षेत्राधिकारी द्वितीय पंकज श्रीवास्तव के सरंक्षण नेतृत्व में रविन्द्र दुबे थानाध्यक्ष बन्नादेवी की देखरेख में सभी चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों द्वारा एक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बगैर मास्क के दुकानदारों,ग्राहकों, दोपहिया वाहनों, राहगीरों, टेम्पो आदि के चालान काटे गए पंकज श्रीवास्तव जी ने कहा मास्क नही लगाने वाले सुधर जाओ नही तो हमें सुधारना आता है ये हम आप सब की भलाई के लिए कर रहे है सरकार का भी स्पष्ट आदेश है बिना मास्क कोई भी व्यक्ति हो चालान काटें ये अभियान निरंतर चलाया जाएगा इस लिए मास्क लगाकर चलें इस अभियान में पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट भी साथ रही नोडल ऑफिसर गिरीश चंद्र गुप्ता नरेंद्र व्यास और देवेश टी डी भी शामिल रहे। आज का अभियान मसुदाबाद चौराहा,रघुवीरपुरी,शिवपुरी,सरायलबरिया,बारहद्वारी, सराय हकीम, रसलगंज होते हुए रसलगंज चौकी पर समाप्त हुआ ।